i-change-the-thinking-of-society-with-my-different-characters---vivian-dsena
i-change-the-thinking-of-society-with-my-different-characters---vivian-dsena

अपने अलग-अलग किरदारों से बदलता हूं समाज की सोच - विवियन डीसेना

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना घर-घर में जाने जाते हैं। उन्होंने प्यार की ये एक कहानी में अभय, मधुबाला-एक इश्क एक जुनून में ऋषभ और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में हरमन का किरदार बखूबी तरीके से निभाया और अब सिर्फ तुम में रणवीर का किरदार निभा रहे हैं। उनके हर एक किरदार को लोग खूब सराह रहे हैं। विवियन हर बार कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं। विवियन का कहना है कि अगर एक ही तरह के किरदारों को निभाया जाए तो 10 साल बाद भी आपको ऐसा लगेगा कि आपने अपने करियर में कुछ नया नहीं किया है। इसलिए एकरूपता को दूर करने के लिए मैं अपने किरदारों को खुद चुनता हूं। विवियन आगे कहते हैं कि मैं कभी उन किरदारों को नहीं चुनता, जो मैं पहले निभा चुका हूं। अपने टैलेंट को किरदारों के जरिए अलग तरह से पेश करता रहता हूं। ताकि फैंस मेरे साथ दिल से जुड़ सकें। विवियन कहते हैं कि मेरे लिए दर्शकों का फीडबैक काफी मायने रखता है। अगर प्रतिक्रिया सकारात्मक है तो मुझे काफी खुशी होती है और अगर नकारात्मक होती है, तो मैं उनसे सीख लेता है, क्योंकि सीखना कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है। --आईएएनएस पिंकी शर्मा/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in