Khaaki 2: खाकी 2 पर तैयारी शुरू, आर्यमान रामसे ने शेयर की जानकारी

फिल्म खाकी का जल्द ही दूसरा पार्ट बनने वाला है, जिसकी जानकारी आर्यमान रामसे दी है। गौरतलब हो की पहले रिलीज़ हो चुकी खाकी फिल्म में तुषार कपूर, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आए थे।
खाकी 2
खाकी 2 web

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बड़े पर्दे पर रिलीज हुई बाॅलीवुड मूवी खाकी की शानदार स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म का फिल्म सीक्वल बनाने की घोषणा हुई है। फिल्म में किन एकटर्स को मौका दिया जाना है जिसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन फिल्म के जल्दी शुरू होने की उम्मीद लगाईं जा रही है।

सीक्वल की कास्टिंग पर दिया ये जवाब

सीक्वल की कास्टिंग को लेकर पूछा गया तो आर्यमन ने जवाब दिया है कि 'मेरी फैमिली अक्षय सर के करीब है, लेकिन उनका किरदार पहले ही पार्ट में मर जाता है, इसलिए उन्हें फीचर नहीं किया जा सकताअजय देवगन और ऐश्वर्या का किरदार भी फिल्म में मर जाता है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद अमित जी के साथ चर्चा करूंगा।'खाकी' फिल्म की बात करें तो ये 23 जनवरी 2004 को रिलीज किया गया था। ये एक पाकिस्तानी जासूस पर आधारित थी।

Related Stories

No stories found.