राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा को लेकर किया अपने प्यार का इजहार, पोस्ट हुआ वायरल

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदामी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थीं। अब राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने परिणीति को लेकर अपने प्यार का इजहार किया हैं।
राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा को लेकर किया अपने प्यार का इजहार, पोस्ट हुआ वायरल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की। परिणीति और राघव की सगाई समारोह में बॉलीवुड समेत कई राजनेता मौजूद थे। इस सगाई समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। एक बार फिर राघव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होंने परिणीति को लेकर अपने प्यार का इजहार किया हैं।

राघव ने सगाई की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लिखा हैं कि 'मेरी जिंदगी में एक दिन ये खूबसूरत लड़की आई और अपनी मधुर मुस्कान से मेरे जीवन को रोशन कर दिया। हमारी सगाई जिंदगी के सबसे खास लम्हों में से एक है और डांस ने हमारे परिवार को नजदीक ला दिया'। इसके बाद से फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राघव का ये पोस्ट परिणीति के पोस्ट करने के बाद किया गया है। जिसमें परी ने भी अपने प्यार का खुल के इजहार किया है।

विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in