Asin Birthday: 'गजनी' गर्ल आसिन रातोंरात बनीं स्टार, आमिर, सलमान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद गायब

Asin Career: फिल्म गजनी से हिंदी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आसिन थोट्टूमकल आज जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ लाइमलाइट से भी बिल्कुल दूर हैं।
एक्ट्रेस आसिन, जो आज जन्मदिन मना रहीं हैं।
एक्ट्रेस आसिन, जो आज जन्मदिन मना रहीं हैं। simply.asin

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म गजनी से हिंदी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आसिन थोट्टूमकल आज जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ लाइमलाइट से भी बिल्कुल दूर हैं। इन्होंने अपनी बेटी के 5वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट की थी। आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्में दे चुकीं आसिन ने 2016 में हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स के फाउंडर से शादी की, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिल्म गजनी से आसिन रातोंरात स्टार बन गईं थीं। उससे पहले साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में की थीं।

अक्षय ने कराई थी राहुल से मुलाकात

फिल्म हाउसफुल 2 के दौरान अक्षय कुमार ने असिन और बिजनेसमैन राहुल की मुलाकात कराई थी। इनकी मुलाकात फिल्म हाउसफुल 2 के प्रमोशन के दौरान हुई थी। इसके लिए अक्षय और असिन ढाका गए थे, जिस प्राइवेट जेट में बैठकर एक्ट्रेस ढाका पहुंची थी, उस जेट में राहुल भी थे। अक्षय ने दोनों का परिचय कराया था। दोनों ने एक-दूसरे से अधिक बात नहीं की थी। फिर दोनों की मुलाकात इवेंट में हुई, उस दौरान असिन को पता चला कि प्राइवेट जेट जिसमें वह सफर करके आई हैं, उससे लेकर ये इवेंट तक कराने वाला कोई और नहीं, बल्कि राहुल हैं। राहुल की इस सादगी पर असिन का दिल आ गया।

2 साल तक राहुल को डेट किया

इस इवेंट के बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया। यही से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। खास बात है कि राहुल को पहली नजर में असिन से प्यार हो गया था। वो उनसे शादी करने के लिए तैयार थे। इसके चलते उन्होंने पैरेंट्स से मुलाकात तक कर ली थी। हालांकि असिन तब शादी के लिए राजी नहीं थीं। ऐसे में दोनों ने 2 साल से ज्यादा एक-दूसरे को डेट किया। फिर शादी के बंधन में बंध गए।

फिल्म रेडी में सलमान के साथ रोमांस

आसिन ने सलमान के साथ फिल्म रेडी में काम किया। अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 2, खिलाड़ी 786 में काम किया था। इसके अलावा वह तमिल, तेलुगु की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके कॅरियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही हुई थी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.