Ananya Panday on OTT: अनन्या पांडे अब OTT पर आएंगी नजर, इन वेब सीरीज से तहलका मचाने को तैयार

Ananya Panday on OTT: एक्ट्रेस अनन्या पांडे का जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके फैंस के लिए एक्ट्रेस से जुड़ी एक खास खबर लेकर आए हैं। एक्ट्रेस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी।
अनन्या पांडे, जिनका आज जन्मदिन है और जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी।
अनन्या पांडे, जिनका आज जन्मदिन है और जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी। @ananyapandayy एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्ट्रेस अनन्या पांडे का जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके फैंस के लिए एक्ट्रेस से जुड़ी एक खास खबर लेकर आए हैं। एक्ट्रेस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी। इन्होंने एक वेब सीरीज साइन कर रखी है। इन वेब सीरीज की शूटिंग भी जारी है। बता दें साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या ने डेब्यू किया था। उसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

अनन्या की आने वाली वेब सीरीज

1. खो गए हम कहां

अनन्या की 'खो गए हम कहां' जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें अनन्या के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव हैं। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर बेस्ड है। अर्जुन वरैन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होनी है। अर्जुन ने इसकी कहानी जोया अख्तर और रीमा कातगी के साथ लिखी है।

2. 'कंट्रोल'

विक्रमादित्य मोटवानी के साथ पहली बार अनन्या उनकी साइबर थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। उसका नाम 'कंट्रोल' है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। अभी रिलीज डेट जारी नहीं हुई है। फिल्म में अनन्या के साथ विहान सामत हैं।

3. 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर'

पहली बार अक्षय कुमार के साथ अनन्या नजर आने वाली हैं। दोनों की IIT रुड़की से शूटिंग के दौरान की तस्वीरें वायरल हुई थीं। फिल्म का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन अब इसे 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' नाम से बुलाया जा रहा। करण के बैनल तले निर्मित फिल्म में अक्षय वकील-कार्यकर्ता की भूमिका में हैं। अनन्या युवा वकील का किरदार निभा रहीं।

4. 'कॉल मी बे'

हाल में अनन्या ने अपनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की शूटिंग पूरी की है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। करण के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित इस सीरीज से अनन्या OTT पर डेब्यू कर रही हैं। वह इसमें अरबपति फैशनिस्टा की भूमिका में निभा रहीं। उसके संघर्ष की कहानी दिखाई जा रही है। इसमें अनन्या के साथ वरुण धवन, वीर दास, सिद्धार्थ भारद्वाज और नीलम कोठारी भी हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.