
रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। इस बार बिग बॉस 17 का सीजन सबको काफी इंटरटेन कर रहा है। वहीं,इस बार के वीकेंड के बाद पर भी काफी कुछ देखने को मिला सलमान खान ने भी घर वालों को कई सारी बातें समझाई घर वालों के रिश्तों के ऊपर भी सलमान खान ने कई सारी चीज बोली। बिग बॉस ने घर में एक नया टास्क दिया है। इस टास्क के दौरान बिग बॉस कहते हैं। कि घर वाले अपने मन मुताबिक अपना मकान चुन सकते हैं। बिग बॉस सबको एक-एक करके कन्फेशन रूम में बुलाते हैं ,और उनसे पूछते हैं कि आप किसी कमरे में रहना चाहते हैं। सब ने एक-एक करके जवाब दिया। थोड़ी देर में बिग बॉस सबको बुलाकर कहते हैं कि आपका रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है। अब आप देख सकते हैं कि आप किस मकान में हैं। वहीं बिग बॉस के रिपोर्ट के मुताबिक दिल के मकान में मुनव्वर, अंकिता, अभिषेक, समर्थ ,ईशा और मनारा है। तो वहीं,दिमाग के मकान में विक्की जैन, सनी ,अरुण ,अनुराग और सना है। और दम के मकान में रिंकू ,जिगना, खानजादी , नावेद और ऐश्वर्या नील हैं।
अनुराग डोभाल बिग बॉस से कहते है। कि वो इपनी इच्छा से शो छोड़कर जाना चाहते है। अनुराग कहते है कि अगर ये चीजें चलती रही तो मैं सरवाइव नहीं कर पाउंगा।बता दें कि पिछले कुछ । दिनों से अनुराग अपने दम रूम के सदस्यों के साथ कई बार झगड़ते हुए नजर आए। इसके अलावा अनुराग बिग बॉस के बॉयस्ड होने की वजह से भी अपसेट महसूस कर रहे हैं। वहीं, यूके07 राइडर के फैसले को जानकर घर के सारे लोग शॉक्ड हो गए।
बिग बॉस 17' के नए प्रोमो में घर में होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया को दिखाया गया है। ऐश्वर्या शर्मा, मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी ने अपना बदला लिया और अंकिता लोखंडे को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया। ऐश्वर्या कहती हैं, आप नेता बनने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन आप नेता नहीं हैं।'' मुनव्वर अंकिता से कहते हैं, जब आप दिल से खेलते हो ना, तो दूसरे के दिल का भी ख्याल रखो।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in