Bigg Boss 17: बिग बॉस ने बंद किया घर का किचन, नॉमिनेशन के कारण अरुण और अनुराग की हुईं लड़ाई

Bigg Boss 17 में आज के एपिसोड में अनुराग डोभाल और अरुण माशेट्टी के बीच हाथापाई देखने को मिली तो वहीं बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट्स से किचन छीन लिया है।
 UK07 Rider anurag and Arun Mashetty get into a physical fight
UK07 Rider anurag and Arun Mashetty get into a physical fightsocial media

रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। इस वीकेंड के वार में घर में काफी कुछ देखने को मिला। जहां एक तरफ घरवालों ने मिलकर दिवाली सेलिब्रेट किया दिवाली को अच्छे से मनाया तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने घर वालों को काफी कुछ सुनाया । सलमान खान ने ऐश्वर्या और नील के रिश्ते पर आवाज उठाई । उन्होंने नील और ऐश्वर्या को समझाया कि आप जो आपस में करते हो एक दूसरे को भी टारगेट करने लगते हो इससे आप घर के बाहर गलत दिख रहे हो। वहीं घर में कैटरीना कैफ आई। सलमान और कटरीना ने घर में खूब सारी मस्ती की और टाइगर 3 फिल्म का प्रमोशन भी किया।

अनुराग और अरुण के बीच आई दरार

घर में होने वाले नॉमिनेशन को लेकर घर का माहौल काफी बदला बदला नजर आ रहा हैं। वहीं,अरुण और अनुराग के बीच पुरानी किसी बात पर लेकर लड़ाई हो गई। नॉमिनेशन का भी नाम आ गया जिस पर अरुण अनुराग के ऊपर तंज कसते हुए कहते हैं। 'कि अनुराग बोल रहा था। कि हम घर वालों को नॉमिनेट करने का प्लान बनाएंगे'। इसके बाद घर वाले अनुराग को काफी कुछ सुनाने लगते हैं। वहीं, अनुराग पलट बात करते हुए अनुरोध के बारे में काफी कुछ बोलते हैं। वो पर्सनल बातें भी घर के अंदर ले आते हैं। जिसके बाद अनुराग भी उनके रिलेशन के बारे में कुछ उल्टा सीधा बोल देते है। जिसके बाद अनुराग को काफी गुस्सा आ जाता है। और वह किचन में प्लेट तोड़ देते हैं।

बिग बॉस ने बंद किया घर का किचन

अनुराग के द्वारा घर की प्रॉपर्टी तोड़ेने पर बिग बॉस काफी गुस्सा हो गए। जिसके बाद बिग बॉस ने घर वालों को कई सारी बातें सुनाई। बिग बॉस कहते हैं कि हर बार एक ही चीज बार-बार समझाया जाता है कि इतना एग्रेसिव होना ठीक नहीं है। आप लोग अपने मन का ही करते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं। कि आज पूरा दिन घर का किचन बंद ही रहेगा। इसके बाद घर वाले काफी हैरान हो जाते हैं। वहीं, बिग बॉस अनुराग को काफी कुछ समझते हैं।और कहते हैं कि जिस तरह अनुराग ने आज बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है। उन्हें घर से बेघर होने के लिए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार

Related Stories

No stories found.