Lahore 1947: ग़दर 2 के बाद अब लाहौर 1947 में लीड निभाने की तैयार सनी देओल, आमिर खान ने की घोषणा

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लाहौर 1947 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में सनी देओल अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं।
Sunny Deol playing lead in Lahore 1947
Sunny Deol playing lead in Lahore 1947Social media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| आमिर खान अपनी फिल्म को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी आमिर खान खास फिल्म की वजह चर्चा में बने हुए है । दरअसल, उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लाहौर 1947 की खूब चर्चा हो रही है, जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी दओल अहम किरदार निभाने वाले हैं। गदर 2 की सफलता के बाद यह फिल्म उनकी एक और हिट की और इशारा कर रही है।

सोशल मी़डिया पर साझा की जानकारी

हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस द्वारा इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ये जानकारी मिलने के बाद फैंस उत्सुक है। फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करने वाले है, जिन्होंने पहले सनी देओल की 'घायल', 'घातक', 'दामिनी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। आमिर खान प्रोडक्शन ने सनी देओले को टैग करने के साथ फिल्म की जानकारी को अधिकारिक तौर पर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाया है।

आमिर खान और राजकुमार संतोषी के साथ सनी देओल करेंगे फिल्म

ऑफिशियल अनाउंसमेंट आमिर खान प्रोडक्शंस ने शेयर करते हुए बताया है कि 'मैं और AKP की पूरी टीम हमारी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर खुश हैं, जिसमें सनी देओल लीड रोल प्ले करेंगे, राज कुमार संतोषी द्वारा ये फिल्म निर्देशित होने वाली है, फिल्म का नाम 'लाहौर 1947' है। बस हमारी फिल्म और स्टार कास्ट पर आपका आशीर्वाद बना रहे हैं।'

ये फिल्म में मचा सकती है धमाल

'गदर 2' के रिलीज होने के बाद ये फिल्म भी बाॅक्स आफिस भी धमाल मचा सकती है। फिल्म में राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है। जो पहले भी बाॅक्स ||ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी तीन हिट फिल्में देने में कामयाब रहे हैं। वहीं ये फिल्म में शानदार तरह से हिट होने की संभावना है। हाल ही में सनी देओल ने गदर 2 में शानदार तरीके से 500 करोड़ से अधिक कमाकर धमाल मचा दिया है।

Related Stories

No stories found.