omicron-has-caused-a-slight-slowdown-in-economic-activity-shaktikanta-das
omicron-has-caused-a-slight-slowdown-in-economic-activity-shaktikanta-das

ओमिक्रॉन से आर्थिक गतिविधियों में आई हल्की सुस्ती : शक्तिकांत दास

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से आर्थिक गतिविधियों में हल्की सुस्ती आई है और महत्वपूर्ण संकेतकों पर इसका असर देखा जा सकता है। शक्तिकांत दास ने कहा कि ओमिक्रॉन के कारण संपर्क आधारित सेवा क्षेत्र की मांग भी सुस्त पड़ी है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विवार्षिक बैठक के समापन के बाद शक्तिकांत दास ने कहा, समिति ने अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन के कारण आर्थिक गतिविधियों के समक्ष उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की है। यह राहत वाली बात है कि इसके लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं और इनका प्रसार भी उतनी ही तेजी से धीमा पड़ रहा है, जितनी तेजी से यह बढ़ा था। उन्होंने कहा कि हालांकि इससे आर्थिक गतिविधियों की गति कुछ सुस्त हुई है और महत्वपूर्ण संकेतकों जैसे सेवा क्षेत्रउ और विनिर्माण क्षेत्र के पर्चेजिंग मार्केट इंडेक्स (पीएमआई) पर इसका असर देखा जा सकता है। इनका असर स्टील की खपत, ट्रैक्टरों, दोपहिया वाहन व यात्री वाहनों की बिक्री के आंकड़े पर भी दिखता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि हालांकि, रबी फसल के अच्छे उत्पादन, निर्यात मांग में तेजी, अनुकूल मौद्रिक और लिक्विडिटी माहौल, रिण उठाव में बेहतरी और बजट में पूंजीगत व्यय तथा आधारभूत ढांचे पर जोर दिए जाने से आर्थिक सुधार की गति तेज होने के सकारात्मक संकेत मिलते हैं। --आईएएनएस एकेएस/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in