Nifty All Time High: निफ्टी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, इन कंपनियों के शेयर झूमे

Stock Market Live today: इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी दिख रही है। निफ्टी 21,848.20 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा।
शेयर बाजार में आज बढ़त।
शेयर बाजार में आज बढ़त। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। सप्ताह के आखिरी बिजनेस डे दिन यानी आज शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी दिख रही है। निफ्टी 21848.20 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स में भी 770 अंक से अधिक की तेजी है। वह 72485 के लेवल पर कारोबार कर रहा। आईटी सेक्टर में सबसे अधिक 4% की तेजी दिख रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद इंफोसिस का शेयर 8% चढ़कर 1614 रुपए पर ट्रेड कर रहा। टीसीएस के शेयर 4% चढ़कर 3880 पर कारोबार कर रहा है।

टीसीएस का 2 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

इंफोसिस का मुनाफा 7.3% घट गया है। जबकि, टीसीएस का मुनाफा 2% बढ़ गया है। IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस ने 11 जनवरी को Q3FY24 यानी वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए थे। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2% बढ़कर 11058 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ​​ 10846 करोड़ रुपए था। जबकि, इंफोसिस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 7.3% की गिरकर 6106 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी तिमाही में इंफोसिस को 6586 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ था।

टीसीएस 27 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से देगी डिविडेंट

वित्तीय रिजल्ट जारी करने के साथ टीसीएस ने डिविडेंड देने की घोषणा की। कंपनी शेयरधारकों को 9 प्रति रुपए शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड और 18 प्रति रुपए शेयर के हिसाब से स्पेशल डिविडेंड देगी। मतलब कुल 27 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी।

कल भी बाजार में थी तेजी

शेयर बाजार को गुरुवार को मामूली तेजी मिली थी। सेंसेक्स 63 अंक की तेजी के साथ 71721 लेवल पर बंद हुआ था। निफ्टी में 28 अंकों की बढ़त थी। यह 21647 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी दिखी थी।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in