Mission 2024: यूट्यूबर मनीष कश्यप किसके दम पर लड़ रहे चुनाव? जनसभा में किया खुलासा; विरोधी दल में खूब चर्चा

Loksabha Election: कुछ निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जिन्हे पहले अपनी पसंदीदा पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की उम्मीद थी। जब ऐसा न हो सका तो उन्होंने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने की ठान ली।
Manish Kashyap
Manish Kashyapraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी काफी उत्साहित है और जनता के बीच जाकर अपने लिए वोटो की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जिन्हे पहले अपनी पसंदीदा पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की उम्मीद थी। जब ऐसा न हो सका तो उन्होंने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने की ठान ली। ऐसे ही एक चर्चित निर्दलीय उम्मीदवार हैं मनीष कश्यप, जो कि एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं।

आप लोगो(जनता) के दम पर चुनाव जीता तो आप लोगों के साथ बैठूंगा

मनीष कश्यप निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपने चुनावी वादों को बता रहे हैं। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि वह किसी पार्टी के दम पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बल्कि जनता के दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। मनीष कश्यप ने कहा कि अगर वह मोदी के दम पर चुनाव लड़ेंगे तो उनके साथ बैठ जायेंगे। वहीं अगर नीतीश कुमार के दम पर चुनाव लड़ेंगे तो उनके साथ बैठ जायेंगे। इसके बाद मनीष कश्यप ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि अगर आप लोगो(जनता) के दम पर चुनाव जीता तो आप लोगों के साथ बैठूंगा।

दूध से नहलाने को लेकर अपनी सफाई दी

मनीष कश्यप ने उन्हें दूध से नहलाने को लेकर अपनी सफाई दी देते हुए कहा कि उन्होंने अपने को दूध से नहलाने को नहीं कहा था। बल्कि मेरी माताओं ने मुझे दूध से नहलाया। मनीष कश्यप ने कहा कि माताओं ने मुझसे कहा कि बेटा मेरे दूध का कर्ज चुकाना। इसी कारण मैने माताओं को भरोसा दिया है कि मै मां के दूध का कर्ज चुकाऊंगा।

मनीष कश्यप बिहार की पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इस बार के चुनाव में मनीष कश्यप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वह जनता तक अपने सारे मुद्दों को रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in