
रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली: करवा चौथ के त्योहार का विशेष महत्त्व है। इस खास दिन पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, यह त्यौहार महिलाओ के लिए पूरे साल में सबसे ख़ास होता है। हिन्दू पंचाग के अनुसार,कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है।
इस पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रखकर शाम को चन्द्रमा निकले के बाद ही अपना उपवास खोलती है । करवा चौथ का त्यौहार मुख्य रूप से पंजाब ,उत्तर प्रदेश हरियाणा , गुजरात और राजस्थान आदि राज्यों में मनाया जाता हैं, लेकिन इस त्यौहार की ख़ूबसूरती के कारण अब अन्य राज्यों की महिलाएं भी इस त्यौहार को बड़े हे शौक और उल्लास के साथ रखती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही Best Wishes और Greetings वाले मैसेज आईडिया शेयर कर रहे हैं , जिसे आप अपनों को भेज कर सुभकामनाएँ दे सकती हैं।
Best Wishes और Greetings, जिनका उपयोग करके आप शुभकामनाएं दे सकती है
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है ,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है ,
ऐसे प्रिय पति देव को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
करवा चौथ का ये त्योहार लाये खुशियाँ हजार ,
हम हर बार मनाये ये त्योहार ,
सलामत रहे आप और आपका परिवार
-----------------------------------------------------------------------
मेहंदी का रंग हो गहरा ,
सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद ,
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद
हैप्पी करवा चौथ
-----------------------------------------------------------------------
व्रत रखा है मैंने ,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी ,
हर जन्म मिले तुम्हारा ही साथ,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
खुशी से दिल को आबाद करना ,
गम को दिल से आजाद करना ,
बस एक गुजारिश है आपसे ,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
हैप्पी करवा चौथ
-----------------------------------------------------------------------
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी ,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी ,
हर सुहागन को माता का यह आशीर्वाद देगी
करवा चौथ की शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
आइये आज एक साथ चाँद को देखें ,
जिस तरह ये आसमान में चमकता है ,
प्रेम भी हमरा ऐसे चमके।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
नील नभ पर जिस तरह बिखरती चांदनी ,
वैसे ही करवा चौथ का त्यौहार लाये ,
आपके दांपत्य जीवन में रागनी
करावा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे ,
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे ,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलवे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------------
जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्योहार हमारा ,
आप के बिना क्या है जीवन हमारा ,
जल्दी आ के घर कर दो करवा चौथ सफल हमारा