सीएसके और एसआरएच में 26 अप्रैल को मुकाबला होगा।
सीएसके और एसआरएच में 26 अप्रैल को मुकाबला होगा।  रफ्तार।
आईपीएल 2024

CSK vs SRH: प्लेऑफ से बाहर होगी सीएसके, एसआरएच के पूर्व कोच ने चेन्नई समेत इन टीमों पर किए बड़े दावे

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल सीजन 17 (IPL Season 17) का आधा सफर समाप्त हो गया है। सभी टीमें करीब-करीब आधा मैच खेल लिए हैं। अब टीमें अंकगणित के चक्कर में जुटी हैं, ताकि किसी तरह उनकी टीम प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) में जगह बना ले। इसमें राजस्थान का पहुंचना बेहद आसान है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन लग रहा है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की राह भी मुश्किल दिख रही है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

इन टीमों को बताया दावेदार

टॉम मूडी से चार टीमों का नाम पूछा गया था, जो उनके अनुसार प्लेऑफ में जा सकती हैं। इस पर टॉम ने बताया कि मैंने शुरुआत में ही कहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचेगी। मैं अब भी इनके साथ हूं।

चौथे स्थान पर CSK

फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम सात मैचों में से चार जीती है। 8 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। चेन्नई के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के 8-8 अंक हैं। तीनों टीमों में केवल रन रेट का अंतर है। इस कारण चेन्नई की चौथे स्थान पर सुरक्षित नहीं है। टॉम मूडी ने राजस्थान रॉयल्स लेकर कहा कि वह प्लेऑफ में जाने के बेहद करीब है। मुंबई इंडियंस ने 8 मैच खेलकर सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है। टीम छह अंकों के साथ वह 8वें स्थान पर हैं।

सीएसके और हैदराबाद का मैच 28 को

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 28 अप्रैल को मुकाबला होना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। दरअसल, दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। इस सीजन में हैदराबाद ने आईपीएल 2024 का सबसे हाई स्कोर बनाया है। टीम ने तीन बार यह कारनामा किया है। वहीं मैचों में जीत भी दर्ज कर रही है। दूसरी ओर चेन्नई में भी दमदार खिलाड़ियों की फौज है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in