एक्स पर आज आ रहा एरर।
एक्स पर आज आ रहा एरर।  रफ्तार।
Science Technology

X Down: दुनियाभर में 'X' हुआ डाउन, यूजर्स की टाइमलाइन खाली; 4 महीनों में इतनी बार सेवाएं ठप

नई दिल्ली, रफ्तार। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (X) डाउन है। 'एक्स' खोलने पर यूजर्स को ब्लैंक पेज दिख रहा। कोई पोस्ट नहीं दिख पा रहा है। इसकी वेबसाइट और एप दोनों ब्लैंक आ रहे। इससे पहले भी कई बार ऐसी समस्या आई है। फिलहाल Twitter Down ट्रेंड कर रहा और इस पर 4689 लोगों ने पोस्ट भी किया है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार एक्स सुबह 10.30 बजे से डाउन है। तब से यूजर्स इसे रिपोर्ट कर रहे हैं। 64 फीसद लोगों ने एप और 30 फीसद लोगों ने वेबसाइट पर डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आ रही यह दिक्क्त

यूजर्स को वेबसाइट और एप पर 'Welcome to X! This is the best place to see what’s happening in your world. Find some people and topics to follow now'. दिखाई दे रहा है।

कब-कब डाउन हुआ एप और वेबसाइट

पिछले चार महीने में छह बार से अधिक सर्वर की समस्या हुई है। इनमें प्रमुख रूप से मार्च, 17 सितंबर को, 29 अगस्त, 19 अक्टूबर को सेवाएं ठप हुईं थीं। यूजर्स टाइमलाइन देख नहीं पा रहे थे। कोई अपडेटेड पोस्ट भी नहीं दिखाई दे रहा था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in