
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: करवाचौथ आने वाला है। ऐसे में हम जानते हैं कि महिलाएं इस त्यौहार को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड होती है। महिलाओं को इस त्यौहार का इंतजार काफी बेसब्री से रहता है। वहीं पूजा आस्था और प्यार भरी भावनाओं के साथ नए कपड़े गहनों से लेकर खूबसूरत मेकअप के साथ महिलाएं अपने इस त्यौहार को काफी खास बना देती हैं। हालांकि मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए तैयार करना उनके लिए एक चुनौती होती है। महिलाएं करवाचौथ में सबसे सुंदर और सबसे अलग दिखे इसके लिए वह पार्लर पर महंगे से महंगे प्रोडक्ट पर हजारों रुपए खर्च करके चली आती है। फिर भी उन्हें वैसी खूबसूरती नहीं मिलती जैसी वह चाहती हैं। ऐसे में महिलाएं इस करवाचौथ पर घर में ही पांच घरेलू उपाय से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
करवाचौथ पर महिलाएं चुटकियों में खूबसूरत दिखना चाहती है। अगर उन्हें अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो दही और बेसन का पैक सबसे कामयाब नुस्खा है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और दही का प्रयोग करके फेस पैक बना ले और इसे चेहरे और गले पर अच्छे से लगाएं। जब पैक अच्छे से सुख जाए तो इसे पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरा दमक उठेगा।
चारकोल का फेस पैक तुरंत निखार पाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप डेढ़ चम्मच एक्टीवेटेड चारकोल पाउडर, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच दही लेकर इन सभी को एक साथ अच्छे में अच्छे से मिला लें। जब यह पेस्ट बन जाए तो आप इसे चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगा लें। इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से धो लें चेहरा खिल उठेगा।
अगर आप करवाचौथ में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो इसके लिए एक पका हुआ टमाटर लें इसके बाद इसे पीसकर इसका लेप बनाकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला दें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें। 15 मिनट हो जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। आप देखेंगे कुछ घंटे बाद आपका चेहरा अपने आप निखरने लगेगा।
अपनी त्वचा को गोरा करने के लिए रोज रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर कच्चा दूध मल लें। ऐसा करने से आपके चेहरे को नमी मिलने के साथ दूध के पोषण तत्व भी मिलेंगे। जो आपकी त्वचा को कोमल बनाने में आपकी मदद करेंगे। करवाचौथ में आप सभी से अलग और खूबसूरत नजर आएंगे
हल्दी और मलाई का मिश्रण चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए काफी उत्तम माना गया है। क्योंकि मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। और स्किन दमकने लगती है। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं कुछ देर ऐसे ही रहने दें। और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धूल लें। आपको कुछ ही घंटो में फर्क दिखने लगेगा।
करवा चौथ की Best Wishes के लिए क्लिक करें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की Best Wishes और Greetings के लिए भेजें ये दिल छू जाने वाले मेसेजेस (raftaar.in)