
Best Tourist Places: सालभर भलें ही कोई घूमने न जाए पर साल के आखिरी और नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते ही हैं। फिर घूमने का प्लान तो बन जाता है, पर लोग यह नहीं साँझा कर पाते है कि उन्हें जाना कहा हैं, आज हम आपको देश की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम पैसों में घूम सकते हैं।
लेह लद्दाख भारत का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने आकर्षण, शानदार परिदृश्य, अद्भुत लोगों और संस्कृति की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। लद्दाख को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यह अपने प्राकृतिक दृश्यों से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद प्रभावित करता है।
ऐसे ही एक और सुंदर जगह हैं गोवा देश की सबसे शानदार जगहों में से है. यहां घूमने के लिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी बेताब रहते हैं. गोवा जाकर आप सुंदर बीचों पर ट्रैवल कर सकते हैं। गोवा काफी सस्ता भी है आप यहां फ्री में कई जगहें भी घूम सकते हैं।
मेघालय की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. मेघालय में घूमने के लिए कई जगहें हैं. जैसे की यहां कई झील, झरने और पहाड़ देख सकते हैं. अगर आप साल के आखिर में सुकून से भरी हुई जगह पर जाना चाहते हैं तो मेघालय एक बेहतरीन जगह है, उसी के साथ साथ आप ऋषिकेश भी घूमने जा सकते हैं ,क्योकि ऋषिकेश के प्राकृतिक नजारे तो हैं ही खूबसूरत।
उसी के साथ साथ आप ऋषिकेश भी घूमने जा सकते हैं ,क्योकि ऋषिकेश के प्राकृतिक नजारे तो हैं ही खूबसूरत, साथ ही ऋषिकेश में होने वाली एडवेंचर एक्टीविटीज लोगों का और ज्यादा ध्यान खींचती हैं। ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग बहुत फेमस है आप ऋषिकेश में फ्री मे कई मंदिर और पहाड़ों की सैर कर सकते हैं. कम पैसों में एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in