
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला होने जा रहा है। टीम इंडिया ने मैच के पहले क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंन शुभमन गिल को इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज को चुनने का भी साफ संकेत दिया है ।
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित ने कंफर्म किया है कि शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 99 प्रतिशत उपलब्ध रह सकते हैं।उन्होंने शुभमन गिल के रिकवर होने की पुष्टि की है। इसके अलावा वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं।