
नई दिल्ली , 13 अगस्त - रफ़्तार डेस्क : बांग्लादेश ने शनिवार को आगामी एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा की है, जिसमें नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं। टीम में अनकैप्ड ओपनर तंजीद तमीम और युवा बल्लेबाज शमीम पटोवारी को पहली बार मौका मिला है।
बांग्लादेश के नए कप्तान शाकिब अल हसन ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान टीम का नेतृत्व संभालने की जिम्मेदारी संभाली है।
टीम में 22 वर्षीय तंजीद तमीम को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में तीन अर्धशतक बनाए। उनके प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम की आशा है कि वह तमीम की अनुपस्थिति में भी मजबूत पारी की शुरुआत कर सकेगी।
इसके साथ ही, टीम में तंजीम के साथ युवा बल्लेबाज शमीम पटोवारी को भी मौका मिला है, जो की अभी हाल के दिनों मैं टी-20 ओवर के प्रारूप में अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।
इस बार एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ने कई बदलाव किए हैं, जैसे कि अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ताइजुल इस्लाम और रोनी तालुकदार को टीम से बाहर कर दिया गया है।आलराउंडर मेहँदी हसन की भी इनके साथ ही राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है !
बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप के पहले मैच में 31 अगस्त को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेलने का आयोजन किया है। टीम में शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम पटोवारी, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम शामिल हैं। टीम की स्टैंडबाय खिलाड़ियों में तैजुल इस्लाम, सैफ हसन, और तंजीम हसन साकिब भी हैं।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in