R Ashwin 500 Test Wickets: आर अश्विन ने झटके 500 विकेट, जानें टेस्ट क्रिकेट के टॉप-9 गेंदबाजों को

Ind Vs Eng: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी आज इतिहास रच दिया। अश्विन ने टेस्ट कॅरियर में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
आर अश्विन।
आर अश्विन।@BCCI एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी आज इतिहास रच दिया। अश्विन ने टेस्ट कॅरियर में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वह टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। इनसे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज हुआ था। वहीं, अश्विन और कुंबले के अलावा क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500 विकेट झटकने में कामयाब हुए हैं।

98 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में पाई उपलब्धि

आर अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 500 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। कुंबले ने 105 मैचों में 500 टेस्ट विकेट गिराए थे। वहीं, सबसे तेज 500 विकेट लेने में पहले पायदान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट अपने नाम किए थे।

टेस्ट में 500 विकेट झटकने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट

2. शेन वॉर्न 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन 695 विकेट

4. अनिल कुंबले 619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट

6. ग्लेन मैकग्रा 563 विकेट

7. कोर्टनी वॉल्श 519 विकेट

8. नाथन लियोन 517 विकेट

9. आर अश्विन 500 विकेट

भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर अनिल कुंबले हैं। अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 728 विकेट गिराए हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in