IPL 2024 Opening Ceremony की डिटेल्स जानें, 30 मिनट तक Bollywood सितारे करेंगे परफॉर्म

IPL 2024 Live Update: आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की डिटेल्स सामने आ गई है। 22 मार्च को चेपक स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह होगा। समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी।
आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की डिटेल्स सामने आ गई है। 22 मार्च को चेपक स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह होगा। समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें इस बार भी बॉलीवुड के कई बड़े स्टार शिरकत करेंगे। कुछ रिपोर्ट के अनुसार समारोह में सिंगर सोनू निगम, एआर रहमान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे परफॉर्मेंस देने वाले हैं। सोनू निगम और एआर रहमान एक साथ देशभक्ति पर खास पेशकश कर सकते हैं। यह समारोह 30 मिनटों का होगा।

RCB और CSK के मुकाबले से शुरू होगा टूर्नामेंट

पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह लीग में नौवां मौका होगा, जब वो सीजन की शुरुआत करेंगे। धोनी के नेतृत्व वाली यह टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में भी ऐसा की थी।

शाम 6:30 बजे से शुरू होगा समारोह

IPL 2024 का उदघाटन समारोह 22 मार्च को CSK vs RCB मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले 6:30 बजे शुरू होगा।

किस समय शुरू होंगे मैच?

इस सीजन का शुरुआती मैच 22 मार्च को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। मैच की शुरुआत रात 8 बजे होगी। अन्य मुकाबले दोपहर 3:30 बजे से और शाम के मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in