IPL 2024 : 2 हज़ार करोड़ से कम बेस प्राइस वाले ये खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन में धमाल मचा सकते हैं

IPL 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को 333 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लग सकती है, इसमें यह देखना मजेदार रहेगा की 2 करोड़ से कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर कितना दांव लग सकता है...
आईपीएल ऑक्शन
आईपीएल ऑक्शनgoogle

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बस चार दिन का समय बचा है इस ऑप्शन के लिए 11 दिसंबर को 333 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट घोषित कर दी गई इन सभी खिलाड़ियों पर 19 दिसंबर को बोली लगने वाली है 333 खिलाड़ियों की सूची में 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल है 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में विदेशी खिलाड़ी ट्रेविश हेड और पैट कमिंस जैसे कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल है जिन पर बड़ी बोली लग सकती है लेकिन 2 करोड़ से कम वाले ब्रैकेट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र और श्रीलंका के खिलाड़ी वानेंदु हसरंगा जैसे कई ऐसे सितारे शामिल है जिन पर बड़ी बोली लगा निश्चित तौर पर जायज है क्योंकि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम में मजबूती नजर आती है और विरोधी टीम पर दबाव भी दिखने लगता है।

किसके पर्स में कितना पैसा-

चलिए पहले जान लेते हैं की किस टीम के पर्स में कितना पैसा है तो गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड रुपए है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड रुपए हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 31.40 करोड रुपए हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 23.25 करोड रुपए हैं, ऐसे में सभी टीम इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं तो चलिए जानते हैं कि 2 करोड़ से कम ब्रैकेट वाले उन खिलाड़ियों के बारे में कि आखिर इन पर बड़ी बोली क्यों लग सकती है ?

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ' रचिन रविंद्र '-

लिस्ट में सबसे चर्चित नाम न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचित रविंद्र का है अब यह नाम चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में कमल का प्रदर्शन किया था उन्होंने 10 मैच में 64.022 की बेहतरीन औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाएं थे इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था भारतीय पिच पर वह बॉलिंग से भी काफी उपयोगी साबित हुए हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस खिलाड़ी ने खुद को 50 लाख बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में रखा है ऐसे में उनके ऊपर कई टीम्स के बीच बोली लगाने की भिड़त निश्चित तौर पर देखी जाएगी।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ' रचिन रविंद्र '-
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ' रचिन रविंद्र '- google

श्रीलंका के खिलाड़ी ' वानिंदु हसरंगा '-

उसी क्रम में अगला नाम है श्रीलंका के स्टार स्पिनर वन वानिंदु हसरंगा का जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ का है हसरंगा ने अभी तक आईपीएल में अपने कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8.13 की इकोनॉमी से कुल 35 विकेट है बात करें आईपीएल 2022 की तो हसरंगा ने 26 विकेट लिए और टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया लेकिन इस साल लंका प्रीमियर लीग में वह 19 विकेट के साथ हाईएस्ट विकेट टेकर रहे ऐसे में टीम्स उन पर बड़ी बोली लगा सकती है,

इसी क्रम में कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है जैसे डेरेल मिचेल व जेसन होल्डर का नाम शामिल है।

श्रीलंका के खिलाड़ी ' वानिंदु हसरंगा '-
श्रीलंका के खिलाड़ी ' वानिंदु हसरंगा '-google

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in