DC Vs RR: दिल्ली के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, राजस्थान को जीतने के लिए मिली कड़ी चुनौती

दिल्ली ने पहले पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। अभिषेक पोरेल ने शानदार अर्धशतक लगाया है।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/8 स्कोर बना लिया है। वहीं राजस्थान राॅयल्स को जीत के लिए 222 चाहिए होगा।

अक्षर पटेल बल्लेबाजी में नहीं कर पाए कमाल

अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रियान पराग के हाथों कैच कराया। वहीं शुरुआत में तेजी से रन बनाने की वजह से उन्होंने अपना विकेट खो दिया।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया कमाल

दिल्ली के ओपनर अभिषेक पोरेल ने IPL करियर की पहली फिफ्टी पूरा किया। उन्होंने 28 बॉल पर अर्धशतक लगाया है। इस पारी में उन्होंने 36 गेंदों पर 65 रन बनाया। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 10 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। किस्टन स्टब्स ने ताबड़तोड़ 21 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह विकेट लेने के साथ काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर 3 विकेट लिए। चहल ने एक विकेट हासिल किया। ट्रेंन्ट बोल्ट ने एक विकेट लिया

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- https://www.raftaar.in/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in