LSG Vs PBKS Match Preview: लखनऊ के खिलाफ पंजाब को रहेगा जीत का इंतजार, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा। मुकाबले में दोनों टीम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का मुकाबला आज शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से होना है। ये मुकाबला लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये आईपीएल के इस सीजन का 11वां मुकाबला है, जो 7:30 बजे से शुरू होगा।

लखनऊ टीम का आगाज खास नहीं रहा। उनको आईपीएल के पहले मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ हार मिली थी। वहीं पंजाब सुपर किंग्स ने 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबला खेला था। इसमें पंजाब ने जीत हासिल की थी।

सीजन में लखनऊ का पलड़ा रहा है भारी

आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब और लखनऊ ने 3-3 मुकाबले खेले हैं। इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स का पलड़ा भारी नजर आता है। लखनऊ टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब को केवल एक मैच में जीत मिली है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

लखनऊ बनाम पंजाब मुकाबले में लखनऊ के कप्तान के एल राहुल, देवदत्त पडिकल, क्विटंन डीकाॅक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के शिखर धवन, जाॅनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप से बेहतर की उम्मीद रहेगी।

पंजाब किंग्स को तेज बल्लेबाजी से मिलेगा फायदा

पंजाब किंग्स के पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाजी धीमी नजर आई। उनके पास जाॅनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज हैं, जिनका बल्ला अभी तक नहीं गरजा है। उनसे टीम को इस मुकाबले में धुआंदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। जाॅनी बेयरस्टो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं।

कैसा रहेगा पिच का हाल

लखनऊ बनाम पंजाब का मुकाबला काफी टक्कर वाला होगा। ये मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इसके चलते बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत होती है। इस स्टेडियम पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते हैं।

संभावित प्लेइंग-11:

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहम्मद खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in