टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड 2024 और 2022 में अंतर।
टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड 2024 और 2022 में अंतर। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

T20 World Cup 24: पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से कितनी बदली टीम इंडिया? इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

Indian Cricket Team: टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में भी भारतीय टीम की अगुवाई 'हिटमैन' ने की थी। हालांकि उस टीम के 7 खिलाड़ियों को इस बार मौका नहीं दिया गया।

नई दिल्ली, रफ्तार। क्रिकेट के एक और रोमांचक टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में एक महीने का समय बचा है। इससे पहले प्रतिभाग करने वाली 20 टीमों में से एक भारतीय टीम ने आज स्क्वाड का ऐलान किया है। टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अपनी बदौलत अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं।

केएल राहुल पिछली बार थे उपकप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। पिछले टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ने ही किया था। उप कप्तान केएल राहुल थे। मुख्य विकेटकीपर दिनेश कार्तिक थे। इस बार चयनकर्ताओं ने दिनेश के ऊपर भरोसा नहीं जताया है।

इन गेंदबाजों को मिला था मौका

चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुडा, हर्षल पटेल पर भरोसा जताया था। इस बार इन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। मौजूदा समय में मोहम्मद शमी चोटिल हैं। इस कारण से चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ऐसी थी स्क्वाड

कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, विकेटकीपर ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।

इस बार स्क्वाड

कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर ऋषभ पंत, विकेटकीपर संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in