Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, आलीशान घर-महंगी कारें जानिए और क्या है इनके पास

Neeraj Chopra Net Worth: ओलंपिक के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इनकी फैन फॉलोइंग के साथ संपत्ति में भी बढ़ोतरी हो रही है।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। ओलंपिक के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इनकी फैन फॉलोइंग के साथ संपत्ति में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है। नीरज चोपड़ा के पास अलीशान घर और महंगी कारों का कलेक्शन है।

तीन मंजिला आलीशान घन

25 वर्षीय नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत स्थित आलीशान घर में रहते हैं। यह तीन मंजिला है। एथलीट को कई महंगी गाड़ियों का शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज चोपड़ा के पास हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर है। इस कार की कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। स्पोर्ट्स कार फोर्ड मस्टैंग है। इसकी कीमत 93 लाख रुपए से 1 करोड़ के बीच है। नीरज ने लग्जरी SUV रेंज रोवर स्पोर्ट भी खरीदी है, जिसकी कीमत 1.98 से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है।

महंगे ब्रांड्स के साथ एग्रीमेंट

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से अब तक नीरज चोपड़ा ने कई सारे महंगे-महंगे ब्रांड्स के साथ करार किया है। इससे इनकी नेटवर्थ बढ़कर 33 से 35 करोड़ रुपए पहुंच गई है। अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिन करने के बाद और कई ब्रांड्स के साथ करार होने की संभावना है। ऐसे में अगले कुछ महीनों में इनकी संपत्ति और इजाफा देखने को मिल सकता है।

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

नीरज ओलंपिक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं। डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया है। टोक्यो 2020 में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले नीरज भारत के पहले और इकलौते ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं। अभी बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पोडियम पर शीर्ष स्थान पाया और किसी भी एथलेटिक्स डिसिप्लिन में भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन बने।

कोच कौन हैं

नीरज के मुख्य कोच दिग्गज उवे हॉन हैं। इनके अलावा डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक, नसीम अहमद और जयवीर सिंह भी कोच रहे हैं। नीरज के बचपन के कोच जयवीर हैं। इनकी देखरेख में ही पानीपत जिले के खंडरा गांव निवासी नीरज ने सबसे पहले जैवलिन थ्रो सीखा।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in