Asia Cup में श्रेयांका पाटिल का कमाल, महज 2 रन देकर झटके 5 विकेट

पहले बल्लेबाजी कर रही हॉन्ग कॉन्ग की टीम 14 ओवरों में 34 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयांका ने 3 ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
Shreyanka Patil
Shreyanka Patil

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारत की महिला टीम ने एमर्जिंग एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत किया है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयांका ने 3 ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी कर रही हॉन्ग कॉन्ग की टीम 14 ओवरों में 34 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने टारगेट को 5.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

श्रेयांका के आगे नहीं टिकी कोई बल्लेबाज

मैच की बात करें, तो इंडिया की विमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत बहुत खराब रही। हॉन्ग कॉन्ग ने 5 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद 19 रन तक टीम के केवल 3 ही विकेट गिरे थे। इसके बाद श्रेयांका पाटिल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके विरोधी टीम को ढेर कर दिया। ओपनर बल्लेबाज मारिको हिल ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 14 रन बनाए। वहीं 4 बल्लेबाज शून्य पर ऑउट हुईं।

पार्शवी और मन्नत को 2-2 विकेट

बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने भी 2-2 विकेट झटके। भारत की तरफ से तृषा गोंगडी के नाबाद 19 और उमा छेत्री के नाबाद 16 रन के दम पर टीम इंडिया ने लक्ष्य को 5.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Related Stories

No stories found.