X पर बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा ब्लू टिक, Elon Musk की शर्तें भी जान लें

X Blue tick Free: एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यूजर्स फिर से फ्री में ब्लू टिक पा सकेंगे। उन्हें सिर्फ बेसिक कुछ जरूरतें पूरी करनी होगी।
एलन मस्क।
एलन मस्क।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब X यूजर्स को मुफ्त में Blue Tick पाने का मौका मिलेगा। वैसे, यह पेड सर्विस है। इसमें यूजर्स को मासिक सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। X Premium प्लान की कीमत मासिक 650 रुपये है। एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपये है।

इन्हें मिलेगा मुफ्त फीचर्स

बता दें Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि जिन X अकाउंट होल्डर के 2500 वेरिफाइड फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे। वहीं, जिन अकाउंट होल्डर के 5 हजार फॉलोअर्स होंगे, उन्हें Premium+ फ्री मिलेगा।

कौन-कौन से हैं प्लान?

एक्स प्लेटफॉर्म में दो पेड प्लान-X Premium और X Premium Plus हैं। X Premium की मासिक कीमत 650 रुपये है। वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। X Premium Plus की मासिक कीमत 1300 रुपये और वार्षिक 13,600 रुपये का प्लान है। वैसे, Elon Musk की ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा कर आप फ्री में ये प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं।

50% कम दिखेंगे विज्ञापन

X Premium के फीचर्स में 50% कम विज्ञापन दिखेंगे। यूजर्स Edit Post, लांगर पोस्ट, Undo Post और वीडियो के बड़े पोस्ट कर सकेंगे। Blue Tick भी मिलेगा। X Premium Plus में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बजाए थोड़े अधिक फीचर्स मिलते हैं। कोई विज्ञापन नहीं आता है। इसमें कई कस्टमाइजेशन फीचर्स हैं।

कई नए फीचर्स जोड़े गए

Elon Musk ने बीते साल Twitter का नाम बदलकर X किया था। Elon Musk ने जब से Twitter को एक्वायर किया है, तब से वह इसमें बदलाव कर रहे हैं। पहले ब्लू टिक फ्री में मिलता था। फिर Elon Musk ने इसको सब्सक्रिप्शन प्लान का हिस्सा बनाया। इसमें नए फीचर्स और कमाई के फीचर भी जोड़े।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in