newly-married-commits-suicide-by-hanging
newly-married-commits-suicide-by-hanging

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 30 अप्रैल (हि.स.)। कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में नवविवाहिता ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नवविवाहिता के पिता राजा राम ने बताया कि मेनका का मायका दादर है। राजा राम ने आगे बताया कि छुरी निवासी प्रदीप प्रजापति से उसका विवाह हुआ था। शादी को महज पांच माह हुए थे। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होता रहता था। घटना के कुछ घंटे पहले बेटी मेनका ने मुझे फोन किया था, लेकिन उसने कुछ बात नहीं की। फिर आज सुबह 4 बजे फोन आया की आपकी बेटी ने घर पर ही पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतका के पिता ने पति प्रदीप प्रजापति पर हत्या का सन्देह जताया है। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कार्यवाही कर मामले के बयान के लिए कार्यपालिका दंडाधिकारी को बुलाया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.