security-forces-killed-2-terrorists-in-pulwama-encounter-lead-2
security-forces-killed-2-terrorists-in-pulwama-encounter-lead-2

पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकवादी (लीड-2)

श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद (एजीयूएच) के मुजफ्फर सोफी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उमर तेली के रूप में हुई है। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे और पुलवामा के त्राल में शिफ्ट होने से पहले श्रीनगर में सक्रिय थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार ने ट्वीट के हवाले से कहा, एजीयूएच आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। त्राल क्षेत्र में स्थानांतरित होने से पहले दोनों श्रीनगर शहर में कई आतंकी अपराधों में शामिल थे, जिसमें खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हालिया हत्या भी शामिल है। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in