kovid-19-antibodies-in-763-percent-of-haryana39s-population
kovid-19-antibodies-in-763-percent-of-haryana39s-population

हरियाणा की 76.3 प्रतिशत आबादी में कोविड-19 एंटीबॉडी

चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा में 36,520 सैंपल साइज के तीसरे कोविड-19 सीरो सर्वे में पाया गया है कि 76.3 फीसदी आबादी (शहर में 78.1 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 75.1 फीसदी) में वायरस एंटीबॉडीज हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा, सर्वे के पहले दौर में पॉजिटिविटी रेट महज 8 फीसदी थी। हालांकि, दूसरे सर्वेक्षण में यह बढ़कर 14.8 प्रतिशत हो गया। सर्वेक्षण के अनुसार, 75.3 प्रतिशत पुरुषों में एंटीबॉडी है, जबकि महिलाओं में यह 77.1 प्रतिशत, 6 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों में 69.8 प्रतिशत और 10 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में 73.2 प्रतिशत है। टीका लगाने वालों में 81.6 फीसदी और गैर-टीकाकरण वाले लोगों में 75.5 फीसदी की पॉजिटिविटी पाई गई है। सितंबर में किया गया सीरो सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए किया गया कि क्या एंटीबॉडी टीकाकरण के कारण विकसित हुए या स्वाभाविक रूप से हैं । टीकाकरण के बाद विकसित एंटीबॉडी की पहचान स्पाइक प्रोटीन एंटीबॉडी टेस्ट आयोजित करके की गई। कुरुक्षेत्र जिले में सबसे अधिक 85 प्रतिशत सीरो-पॉजिटिविटी देखी गई, जबकि सबसे कम 64.2 प्रतिशत फरीदाबाद में देखी गई। हालांकि, फरीदाबाद में 14 फीसदी नमूने अनिर्णायक पाए गए जहां फिर से सर्वेक्षण किया जाएगा। हरियाणा में अब तक 2.47 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 1.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in