cwc-meeting-today-to-prepare-agenda-for-udaipur-chintan-shivir
cwc-meeting-today-to-prepare-agenda-for-udaipur-chintan-shivir

उदयपुर चिंतन शिविर का एजेंडा तैयार करने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक आज

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। इस सप्ताह राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी। बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी ग्रुपों के संयोजकों से मुलाकात कर मसौदा प्रस्ताव तैयार करवाएंगी। राजनीति, अर्थव्यवस्था, किसान, सामाजिक न्याय और युवा मामलों पर चर्चा के लिए कई समूहों और समितियों का गठन किया गया था। उप-समूह बैठक में चर्चा के लिए अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। पार्टी अपने संगठन में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गो को अधिक प्रतिनिधित्व देना चाहती है। 13 मई को राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होगा। सोनिया गांधी ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले उप-समितियों से एक मसौदा रिपोर्ट मांगी है जो एजेंडे को औपचारिक रूप देगी। पार्टी इस बात पर भी ध्यान देगी कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को कैसे शामिल किया जाए और चिंतन शिविर के ठीक बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू की जाए। --आईएएनएस एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in