commission-ready-for-peaceful-fair-voting-in-bihar-by-elections-votes-will-be-cast-in-716-booths
commission-ready-for-peaceful-fair-voting-in-bihar-by-elections-votes-will-be-cast-in-716-booths

बिहार उपचुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए आयेाग तैयार, 716 बूथों पर डाले जाएंगें वोट

पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा उपचुनाव में दो विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में शनिवार को मतदान होना है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मतदान को लेकर तैयारी पूरी है। मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 5 लाख 85 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं के लिए जहां 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं तारापुर सीट के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 2 लाख 57 हजार 262 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 28 हजार 699 है। कुशेश्वरस्थान में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 21 हजार 974 जबकि तारापुर में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 234 है। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) के बीच माना जा रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है। कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपने प्रत्याशी उतारे है, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है। वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in