bjp-will-campaign-across-the-country-for-natural-farming-campaign-will-start-from-the-banks-of-ganga-in-patna
bjp-will-campaign-across-the-country-for-natural-farming-campaign-will-start-from-the-banks-of-ganga-in-patna

प्राकृतिक खेती को लेकर देश भर में अभियान चलाएगी भाजपा, पटना के गंगा किनारे से होगी अभियान की शुरूआत

शनिवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में मोर्चे के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक में इस राष्ट्रव्यापी अभियान का खाका तैयार किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौ संकल्प आधारित प्राकृतिक खेती को जनांदोलन का रूप देने के लिए भाजपा किसान मोर्चा गंगा किनारे बसे पटना शहर से 28 अप्रैल को पदयात्रा और किसान सभा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेगा। इसके साथ ही भाजपा किसान मोर्चा देश भर में ग्राम संयोजक और सह संयोजक की भी नियुक्ति करने जा रहा है। देश भर के किसानों को जागरूक करने के लिए मोर्चा ने एफपीओ और प्राकृतिक खेती को लेकर सेमिनार करने की योजना भी बनाई है। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव द्वारा जारी बयान के मुताबिक किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में हुई मोर्चे के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा रही है, वहां मोर्चे को जन सरोकार के मुद्दों को उठाना चाहिए और उन राज्यों के सत्ताधारी दलों के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करना चाहिए। चाहर ने आगे कहा कि , जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां मोर्चे को सरकार की किसान हितैषी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in