West Bengal Board: पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं का रिजल्ट घोषित; 86.13 स्टूडेंट्स हुए पास

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट wbchse.nic.in पर देख सकते हैं।
west bengal board
west bengal boardraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 2024 में आयोजित हुई 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए हैं। जो परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://wbresults.nic.in/ पर देख सकते हैं। इस वर्ष करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था।

किसने किया टॉप

पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट में कूचबिहार के चंद्राचूर सेन ने 693 अंक प्राप्त कर 99 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।

एक मेसेज से चैक करें रिजल्ट

अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए जानने के लिए संदेश में WB10 और अपना रोल नंबर लिखें और इसे 56070/56263 पर भेजें। जिसके तुरंत बाद ही बोर्ड की तरफ से फोन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

कौन-कौन बने टॉपरों की लिस्ट में शामिल

कूचबिहार से चंद्राचूर सेन 99 प्रतिशत के साथ, साम्याप्रिया गुरु 98.86 प्रतिशत के साथ, उदायन प्रसाद, पुषपिता बासुरी, नाईरिट रंजन पाल ने 98.71 प्रतिशत के साथ टॉपरों की लिस्ट में शामिल हुए। वहीं तपाज्योति मंडल 98.57 प्रतिशत और अर्ग्यदिप बसक ने 98.43 प्रतिशत अंक प्राप्त करे।

कितने बने टॉप-10

बोर्ड की सूचना के अनुसार, मेरिट लिस्ट के हिसाब से 57 विद्यार्थी टॉप-10 की सूची में शामिल हुए हैं। एक विद्यार्थी रैंक-1 के साथ, एक विद्यार्थी रैंक-2 के साथ, तो वहीं 3 विद्यार्थी रैंक-3, एक स्टूडेंट रैंक-4 और एक ही रैंक-5 हासिल की। औरकरीब 18 विद्यार्थियों ने रैंक-10 हासिल की।

कितना रहा रिजल्ट 2024 का

ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस बार के रिजल्ट में 0.16 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। पिछले साल 86.15 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया गया था। लेकिन इस साल 86.13 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज हुआ।

कितने छात्रों ने पास की परीक्षा

करीब 7.65 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। कुल परीक्षार्थी इस वर्ष 9.10 लाख थे। कुल परीक्षार्थियों में 5.08 लाख छात्राएं भी शामिल थी।

कैसे चैक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट चैक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://wbresults.nic.in/ पर जाएं। उसके बाद अपने क्रेडेंशियल को वहां सब्मिट करें। जिसके बाद आपको आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा। आप चाहें तो इसे सेव कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in