चाय बागान से 11 फीट लंबा अजगर बरामद, गांव में मच गया हड़कंप

चाय बगान में 15 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए और अजगर को कब्जे में ले लिया है।
Python
Pythonsocial media

जलपाईगुड़ी, एजेंसी। जिले के राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बंधुनगर इलाके के एक चाय बागान से 11 फीट लंबा अजगर बरामद होने से गुरुवार को बागान में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि बागान के श्रमिकों ने विशालकाय अजगर को देखकर डर गए. बागान प्रबंधक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.

अजगर को बरामद करने वनकर्मी पहुंचे मौके पर

सूचना पर बैकुंठपुर डिवीजन के आमबाड़ी रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया. आमबाड़ी रेंज के रेंजर सुदीप्त सरकार ने कहा कि स्थानीय चाय बागान से बरामद अजगर की लंबाई 11 फीट है. अजगर को बैकुंठपुर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in