responsibility-of-eight-ias-and-two-pcs-officers-in-uttarakhand
responsibility-of-eight-ias-and-two-pcs-officers-in-uttarakhand

उत्तराखंड में आठ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून, 08 जून (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दो राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) सहित कुल 10 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। कार्मिक व सर्तकता अविभाग के अनु सचिव हनुमान प्रसाद की ओर से स्थानांतरण में आईएएस मनीषा पंवार को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव कृषि और कृषि कल्याण का जिम्मा, आईएएस हरबंस सिंह बने सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा और आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण निदेशक खाद्य प्रसंस्करण, आईएएस रामविलास यादव बने अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस रोहित मीणा बने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल तथा महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड की जिम्मेदारी मिली है। आईएएस अभिषेक रोहिल्ला को प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस नमामि बंसल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी, आईएएस अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया है। इधर, पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को सचिव मानवाधिकार आयोग और पीसीएस उमेश नारायण पांडे को अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई का काम मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in