principals39-picketing-on-the-issue-of-csc-center
principals39-picketing-on-the-issue-of-csc-center

सीएससी सेंटर के मुद्दे पर प्रधानों का धरना

गोपेश्वर, 30 मई (हि.स.)। न्याय पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर के संचालन के लिए पंचायत निधि से मानदेय दिए जाने के विरोध में रविवार को चमोली जिला प्रधान संगठन की ओर से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर धरना देकर सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की गई है। चमोली जिले के सभी नौ विकास खंडों में रविवार को प्रधान संगठन के आह्वान पर धरना दिया गया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, अनूप नेगी ने कहा कि शासन की ओर से माह जनवरी से न्याय पंचायत स्तर पर संचालित सीएससी सेंटरों को संचालन कर्ताओं को ढाई हजार रुपये का मानदेय पंचायत निधि से दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। वर्तमान समय तक शासन से इस निधि में कोई धनराशि उपलब्ध नहीं करवायी गई है। ऐसे में इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in