lab-operator-did-indecent-act-with-the-girl
उत्तराखंड
लैब संचालक ने युवती से की अश्लील हरकत
ऋषिकेश, 22 मई (हि.स.)। देहरादून की एक युवती ने एक लैब संचालक के विरुद्ध अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। उसने ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत के मुताबिक यह लैब ऋषिकेश -देहरादून मार्ग पर है। उसकी लैब संचालक से 14 मई को नौकरी के संबंध में बातचीत हुई थी। उसे लैब में नौकरी दे दी गई। 18 मई को लैब संचालक ने उससे अश्लील हरकत की। उसके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि लैब संचालक आवास विकास कॉलोनी निवासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम