रोडवेज बस स्टैंड में मिला लावारिस बैग, छानबीन में मिला कपड़ा, राहत

unclaimed-bag-found-in-roadways-bus-stand-cloth-found-in-investigation-relief
unclaimed-bag-found-in-roadways-bus-stand-cloth-found-in-investigation-relief

वाराणसी,12 मार्च (हि.स.)। कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह रोडवेज बस अड्डे के आठ नम्बर प्लेटफार्म पर शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिला। सूचना पाते ही अफसरों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची बम स्क्वॉयड दस्ते ने पूरी सावधानी बरतते हुए बैग की छानबीन की। किसी प्रकार का विस्फोटक न होने पर टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसमें कपड़े और बिजली का बल्व मिला। यह देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। माना जा रहा है कि किसी यात्री का बैग बस स्टैंड पर छूट गया। वाराणसी में शनिवार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रवास को देख पूरे शहर में चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस टीम संदिग्धों पर नजर रखने के साथ गश्त कर रही है। क्षेत्रीय पुलिस अफसरों ने बताया कि काफी पूछताछ व घोषणा करने के बाद भी बैग मालिक का पता नहीं चल पाया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in