people-gathered-in-siliguri-for-the-last-glimpse-of-the-martyr
people-gathered-in-siliguri-for-the-last-glimpse-of-the-martyr

सिलीगुड़ी में शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

प्रतापगढ़, 29 जून (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर के कुशाहिलबाजार निवासी अमित यादव (28) सेना में सैनिक थे और असम के सिलीगुड़ी में तैनात थे। मंगलवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर कुंडा पहुँचा तो शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में लोग पहले से ही मौजूद रहे। जिनकी आंखे नाम थी और चारों तरफ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब दिखाई पड़ रहा था। हज़ारों की संख्या में शहीद जवान अमित यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां वंदेमातरम और शहीद अमित यादव अमर रहें से पूरा कुण्डा गूंज उठा। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ हाथ मे तिरंगा झंडा ले वंदेमातरम के नारे लगाते हुए हज़ारों की संख्या में लोग गंगा के करेंटी घाट पहुँचे जहां अंतिम संस्कार किया गया। पंचायत चुनाव के दौरान वह छुट्टी पर गांव आए और सात जून को उनका वरक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद वह ड्यूटी पर गए तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। इस दौरान तबियत खराब होने पर साथ के सिपाही मिलेट्री हास्पिटल ले गए। रविवार भोर में उनका निधन हो गया। इसकी सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद सैनिक का छोटा भाई अंकित, तीन बहनें और मां जया देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in