kannauj-dm-has-given-green-signal-to-the-sanitization-campaign-of-the-municipal-council
kannauj-dm-has-given-green-signal-to-the-sanitization-campaign-of-the-municipal-council

कन्नौज: नगर पालिका परिषद के सेनेटाइजेशन अभियान को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

कन्नौज, 30 मई (हि.स.)। शहरी क्षेत्रों में कोई गली मोहल्ला सैनिटाइजेशन से वंचित न रहे। सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण सजगता से किया जाए। सैनिटाइजेशन के साथ-साथ आम नागरिकों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया जाए। यह सलाह आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। डीएम आज पूर्वान्ह विनोद दीक्षित अस्पताल प्रांगण से नगर पालिका परिषद कन्नौज द्वारा आयोजित वृहद सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री " वन्देमातरम" और परिषद की ऊर्जावान अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के प्रयासों की सराहना की जिनके प्रयासों के नगर के कई वार्डों में करोना टीकाकरण शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। साथ ही नागरिक भ्रांतियों के निवारण के साथ साथ निरंतर जन मानस को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज के विशेष सेनेटाइजेशन अभियान का व्योरा देते हुए अधिशासी अधिकारी श्रीमती चौधरी ने बताया कि नगर पालिका कन्नौज के माध्यम से कन्नौज नगर क्षेत्र में बृहद सैनिटाइजेशन कार्य के लिए फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा हाथ से चलाई जाने वाली मशीनों के माध्यम से घर घर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है और इसके लिए 16 टीमें लगाई गई है। अभियान अंतिम घर के सेनेटाइजेशन तक जारी रहेगा। इसके साथ ट्रैक्टर, अग्निशमन वाहन एवं छोटी गलियों में जाने के लिए लोडर के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्रों में होने वाले कोरोना इंफेक्शन में कमी आएगी एवं सभी व्यक्ति साफ सफाई हेतु जागरूक भी होंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक गली, घर अथवा सड़कों पर किया जाय और कुछ कर्मचारी यह पर्यवेक्षण भी करते रहें कि रुट चार्ट के हिसाब से काम हो और कोई घर, दुकान या संस्थान सेनेटाइज होने से राह न जाए। सैनिटाइजेशन पूरी तसल्ली से किया जाय और छूटे हुए इलाके अगले दिन कवर किये जायें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप, नगर पालिका परिषद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in