former-block-chief39s-nephew-elected-bdc-unopposed-on-his-maternal-aunt39s-seat-from-italy
former-block-chief39s-nephew-elected-bdc-unopposed-on-his-maternal-aunt39s-seat-from-italy

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भांजे इटैली से अपनी मामी की सीट पर बने निर्विरोध बीडीसी

कानपुर देहात, 07 जून (हि.स.)। क्षेत्र पंचायत के रिक्त तथा ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए हुए नामांकन के दूसरे दिन बीडीसी के दो प्रत्याशियों के द्वारा नाम वापस लेने से पूर्व ब्लाक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव के भांजे अतुल यादव निर्विरोध निर्वाचित हो गए। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत छह जून को नामांकन पत्र दाखिल हुए सात जून को वापसी व चिन्ह आवंटन का समय था। इटैली से पूर्व में चौधरी कुलदीप सिंह यादव की धर्मपत्नी रूपरानी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थी। वे ब्लाक प्रमुख पद की सबसे मजबूत दावेदार थी लेकिन उनके आकस्मिक निधन से सीट खाली हो गई थी। उसी सीट पर हुए उपचुनाव में विपक्षियों ने निर्विरोध न हो इसके लिए कई प्रत्याशी उतार दिए थे। लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. कुलदीप सिंह के द्वारा जनता के हित में कराए गए कार्यों को देखते हुए अन्य प्रत्याशियों ने पर्चा वापस कर लिया। जिससे कुलदीप सिंह यादव के भांजे अतुल यादव अपनी मामी रूपरानी की रिक्त सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होने पर ब्लॉक परिसर में चौधरी सौरभ यादव व अन्य समर्थकों ने अतुल यादव को फूल मालाओं को पहनाकर जश्न मनाया। अतुल यादव व सौरभ यादव ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार प्रकट किया। अभी भी कायम रहा दबदबा क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन में एक बार फिर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. कुलदीप सिंह यादव के परिवार का दबदबा देखने को मिला। जहां दो लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र वापस लिए और अतुल यादव को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनवाया। लोगों की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. कुलदीप सिंह यादव के पुत्र सौरभ सिंह यादव ने कहा कि जितना स्नेह और प्यार क्षेत्र के लोगों ने हमारे परिवार को दिया है। उसके वे हमेशा ऋणी रहेंगे और हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उनके भांजे अतुल यादव ने कहा कि जिस प्रकार से मामा स्व. कुलदीप सिंह यादव हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को हल करते थे। ठीक उसी प्रकार हम आप सभी के बीच में सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in