farmers-will-put-up-huge-hoardings-of-tractors-along-the-roads-in-delhi-tikait
farmers-will-put-up-huge-hoardings-of-tractors-along-the-roads-in-delhi-tikait

दिल्ली में सड़कों के किनारे किसान ट्रैक्टरों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाएंगे : टिकैत

- गाजियाबाद के सदरपुर गांवों से बार्डर पहुंचे ट्रैक्टर गाजियाबाद, 27 जून (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर कहा कि कृषि कानून कारपोरेट कंपनियों के हित साधने के लिए बनाए गए हैं जबकि कृषि कानून तो किसानों के हित में होना चाहिए। अब किसान ने ठान ली है कि दिल्ली की यादाश्त अच्छी रखेंगे। दिल्ली में सड़कों के किनारे किसान ट्रैक्टरों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाएंगे। दूसरी ओर शुक्रवार से शुरु हुआ गाजीपुर बार्डर पर किसान ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। गाजियाबाद के सदरपुर और रईसपुर समेत आसपास के गांवों से ट्रैक्टर मार्च गाजीपुर बार्डर पहुंचा। मार्च में शामिल किसानों का कहना था कि उनसे यहां आने का आव्हान नहीं किया गया। वे स्वयं की मर्जी से यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तो उनका बार्डर पर आना जाना लगा रहेगा। दूसरी ओर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी संगठन की ओर से जुलाई माह में दो ट्रैक्टर मार्च का कार्यक्रम दिया गया है। पहले नौ जुलाई को ट्रैक्टर मार्च शामली और बागपत जनपद से सिंघू बार्डर पर जाएगा और दूसरा मार्च 24 जुलाई को बिजनौर से चलेगा और रात में सिवाया टोल पर पड़ाव के बाद मेरठ जनपद के ट्रैक्टर मार्च में शामिल हो जाएंगे और मार्च 25 जुलाई को गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा। आगे के ट्रैक्टर मार्च अभी बाद में तय किए जाएंगे, लेकिन इतना तय कि ट्रैक्टर मार्च दिल्ली की ओर आते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in