8400-police-with-drone-cameras-will-be-on-watch-for-polling-in-mathura-three-tier-panchayat-elections
8400-police-with-drone-cameras-will-be-on-watch-for-polling-in-mathura-three-tier-panchayat-elections

मथुरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान पर ड्रोन कैमरे सहित 8400 पुलिस की रहेगी निगाह

- 19 जोन और 121 सेक्टरों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी व पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा मथुरा, 28 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार की देरसायं 8400 पुलिस अफसर और पुलिस-पीएसी के जवानों ने ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर अपना मोर्चा संभाल लिया। बुधवार की सायं अंतर्राज्यीय और अंर्तजनपदीय 39 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। 19 जोन और 121 सेक्टरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस किए गए हैं। गुरूवार को चौथा व अंतिम चरण का मतदान होना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरूवार को 10 ब्लॉक और 504 ग्राम पंचायतों के लिए 860 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जाएंगे। बुधवार की शाम से ही मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद से आए फोर्स और पीएसी के जवानों ने मतदान केंद्रों का अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार पूरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा एसपी देहात श्रीशचंद ने हर संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर जाकर फोर्स को पूरी तरह से सजग और सतर्क रहते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्देश दिए। जनपद में 860 मतदान केंद्रों में से अतिसंवेदनशील प्लस-61, अतिसंवेदनशील-91 और संवेदनशील-66 मतदान केंद्रों पर एसएसपी, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी देहात श्रीशचंद ने नजरें गढ़ा दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है। गड़बड़ी फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। एएसपी-5, सीओ-9, इंस्पेक्टर-40, एसआई-345, मुख्य आरक्षी-200, महिला-पुरुष सिपाही-2830, होमगार्ड-3234, पीएसी-चार कंपनी तैनात किए हैं। चुनाव में व्यवधान करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने में उम्मीदवार और उनके समर्थक सहयोग करें। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 119 कलस्टर मोबाइलें हरकत में रहेंगी। चार से पांच गांवों में हर मोबाइल मुस्तैद नजर आएगी। जहां भी जैसी हालत होगी, उससे निबटने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। इसके अलावा ड्रोन से पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक थाने पर एक ड्रोन के अलावा दो क्यूआरटी की टीमें तैयार रहेंगी। जहां भी गड़बड़ी की खबर मिली, तत्काल कार्रवाई करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in