भामाशाह मंडी लहसुन बेचने आये किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत

bhamashah-mandi-farmer-who-came-to-sell-garlic-dies-due-to-deteriorating-health
bhamashah-mandi-farmer-who-came-to-sell-garlic-dies-due-to-deteriorating-health

कोटा, 21 मई (हि.स.)। अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान की अचानक तबीयत खराब हो जाने से मौत हो गई। किसान लहसुन भरकर भामाशाह मंडी में बेचने के लिए आया हुआ था। अनन्तपुरा पुलिस ने बताया कि कोटा ग्रामीण जिले के धनपुरी ग्राम निवासी दीनानाथ गुर्जर (38) पुत्र भंवरलाल गुर्जर गुरुवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली से लहसुन भरकर भामाशाह मंडी आया था। जहां उसकी शुक्रवार अलसुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई पुरुषोत्तम ने बताया कि दीनानाथ गांव से मुकेश, हेमराज, चंद्र प्रकाश, नंद बिहारी, राम सिंह के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में लहसुन भरकर भामाशाह मंडी बेचने के लिए गुरुवार देर रात 1 बजे कोटा पहुंचा था। जहां उसने 2:30 बजे लहसुन खाली कराकर वहीं पर अपने साथियों के साथ सो गया था। अलसुबह उठा और उसने मंडी में चाय पी। चाय पीने के बाद कुछ देर में उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे उल्टियां होने लगी। साथियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद आराम मिलने के बाद उसे वापस मंडी आ गया था। सुबह 9:30 बजे भाई को खाना लेकर मैं मंडी पहुंचा तो भाई की तबीयत दोबारा खराब हो गई। इसे एंबुलेंस के जरिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in