western-railway-runs-two-oxygen-express-trains-during-cyclone
western-railway-runs-two-oxygen-express-trains-during-cyclone

पश्चिम रेलवे ने चक्रवात के दौरान चलाईं दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें

मुंबई, 18 मई, (हि. स.)। एक ओर जहां चक्रवात ताउते अपना असर दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर विषम परिस्थितियों में भी पश्चिम रेलवे ने अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए अपनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिवहन निर्बाध रूप से जारी रखा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि चक्रवात ताउते की विषम और चुनौतिपूर्ण परिस्थिति के मध्य पश्चिम रेलवे ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए 18 मई, 2021 को भी राजकोट मंडल के कानालूस स्थित रिलायंस रेल साइडिंग से ओखला (दिल्ली) के लिए पांच लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों तथा आंध्र प्रदेश के गुंटूर के लिए चार ऑक्सिजन टेंकरों से लोडेड ट्रेनें चलाईं जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा व आंध्र प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाएगी। इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल 168.43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया। ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने अभी तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा राजस्थान, महाराष्ट् व उत्तर प्रदेश राज्यों में अपनी 36 ऑक्सीजन ट्रेनों से 3225.43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in