mp-handed-over-the-key-to-the-garbage-collection-vehicle-to-the-cmo
mp-handed-over-the-key-to-the-garbage-collection-vehicle-to-the-cmo

सांसद ने सीएमओ को सौंपी कचरा संग्रहण वाहन की चाबी

गुना, 25 जून (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा गेल इंडिया प्राइवेट लिमटेड से प्राप्त दो कचरा संग्रहण वाहन नगर पालिका गुना में सुपर्द किए। सांसद डॉ. यादव की पहल पर गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोकसभा क्षेत्र को पांच कचरा संग्रहण वाहन प्रदत्त किए गए हैं, जो विभिन्न नगरपालिका परिषदों को प्राप्त होंगे। उसी तारतम्य में गुना नगरपालिका परिषद कार्यालय में दो कचरा संग्रहण वाहन को क्षेत्रीय सांसद द्वारा सीएमओ तेज सिंह यादव को चाबी सौपकर प्रदान किए गए। इस अवसर पर सांसद यादव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक स्वच्छता मिशन भारत के नागरिकों की सहायता से चलाया है। स्वच्छता प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास के परिवेश को स्वस्थ रखें। स्वच्छता से बीमारियां नहीं फैलती। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों को अपने शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। हमारा गुना स्वच्छता में नंबर वन बने इसके लिए हमें सदैव प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, हेमराज किरार, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन, सीएमओ तेज सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, कैंट मंडल अध्यक्ष राजू यादव, रविन्द्र भट्ट, कार्यपालन यंत्री आरबी गुप्ता, सहायक उपयंत्री हरीश बाबू शाक्यवार, कार्यालय अधीक्षक राजेश शर्मा, सब इंजीनियर नितिन चंदेल, स्वच्छता सुपरवाइजर शकील खान और संदीप सिंह दोहरे उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in