MP Election: दिव्यांग एवं अस्सी प्लस मतदाताओं से मतदान कराने घर-घर पहुँच रहे मतदान दल, प्रक्रिया 10Nov तक जारी

Madhya Pradesh: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 12-डी में घर से ही मतदान करने की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने का सिलसिला जारी।
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh

जबलपुर, (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 12-डी में घर से ही मतदान करने की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने का सिलसिला आज बुधवार को भी जारी रहा । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचन्द चंद जैन से मतदान कराने आज सुबह मतदान दल उनके लार्डगंज स्थित निवास पहुँचा । उन्होंने अपने सुपुत्र की सहायता से मतदान किया ।

दिव्यांगों और अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाता घर से करें मतदान

अभी तक हुये लगभग सभी आम चुनावों में मतदान कर चुके 94 वर्षीय कोमलचंद जैन ने दिव्यांगों और अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र घर से मतदान करने की सुविधा देने निर्वाचन आयोग की पहल की जमकर सराहना की । उन्होंने सभी मतदाताओं से खास तौर पर युवाओं से 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के यज्ञ में आहूति देने का आग्रह किया । इस अवसर पर श्री जैन की धर्मपत्नी 91 वर्षीय ताराबाई जैन ने भी डाकमत पत्र से घर से ही मतदान किया ।

घर-घर जाकर मतदान कराने की यह प्रक्रिया 10 नवंबर तक जारी

उल्लेखनीय है कि जबलपुर जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे एक हजार 891 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी । जिले में इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने की प्रक्रिया मंगलवार सात नवंबर से प्रारम्भ की गई थी । दो चरणों में घर-घर जाकर मतदान कराने की यह प्रक्रिया 10 नवंबर तक जारी रहेगी । मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं । मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है ।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.