Indore: एमपी का इंदौर शहर ने लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने की उपलब्धि हासिल की। गुरुवार शाम को स्वच्छता का सातवां आसमान छूने का जश्न शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर धूमधाम से मनाया गया।