National Youth Day पर इस शहर में हो रहीं मैराथन दौड़ व रक्तदान, युवा देंगे फिट इंडिया और देश भक्ति का संदेश

Dungarpur: स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) 12 जनवरी को भारत विकास परिषद तिलक शाखा एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Swami Vivekananda
Swami VivekanandaRaftaar.in

डूंगरपुर, हि.स.। स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) 12 जनवरी को भारत विकास परिषद तिलक शाखा एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के युवा स्वास्थ और देश भक्ति का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवा शक्ति को आगे बढ़ाना है, साथ ही युवाओं में एकता बढ़ाना है।

इन कॉलेजों के छात्र-छात्रा लेंगे हिस्सा

तिलक शाखा के कार्यक्रम संयोजक मुकेश श्रीमाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रताप नगर चौराहा से प्रातः 7 बजे राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैराथन दौड़ शुरू होगी जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बाला व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में 130 एमबीबीएस के छात्र-छात्रा, क्षत्रिय समाज के नगर अध्यक्ष रायसिंह के नेतृत्व में 45 छात्र, गुरुकुल कॉलेज के पीटीआई रफीक सिंधी के नेतृत्व में 90 छात्र-छात्रा, सोमपुरा समाज के 37 छात्र, राज नोबल्स कॉलेज के 16 छात्र-छात्रा, प्रगति कॉलेज के 30 छात्र-छात्रा, भाविप तिलक शाखा के 40 सदस्य तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के 20 सदस्यों की उपस्थिति में मैराथन दौड़ होगी जो गेपसागर की पाल पर स्वामीजी की प्रतिमा तक जाएगी। स्वामीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात दूध-जलेबी का आयोजन किया जाएगा।

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी

मैराथन दौड़ के पश्चात इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के प्रांतीय सदस्य व रक्तदान शिविर निदेशक पद्मेश गांधी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें 151 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला कलेक्टर ने टीशर्ट एवं रक्तदान के स्टीकर का किया विमोचन

गुरुवार को मैराथन दौड़ में वितरित किए जाने वाले टीशर्ट का एवं रक्तदान के स्टीकर का विमोचन जिला कलेक्टर अंकित कुमार चौधरी, सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता, अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर के सानिध्य में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. दलजीत यादव, सचिव डॉ. गौरव यादव, डॉ. नीलेश गोठी, कोर्डिनेटर हर्षवर्धन जैन, तिलक शाखा के अध्यक्ष डा. भरत खत्री, कार्यक्रम संयोजक मुकेश श्रीमाल, सचिव चिराग व्यास द्वारा किया गया।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in